Delhi Rainfall: थोड़ी सी बारिश में दिल्ली में हुआ जल भराव, पानी में डूबी सड़क और लंबे-लंबे जाम
थोड़ी सी बारिश में दिल्ली में हुआ जल भराव, पानी में डूबी सड़क और लंबे-लंबे जाम
रिपोर्ट: हेमंत कुमार
देश की राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया है तो वह दूसरी तरफ लोगों को जल भराव और जाम जैसे समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है राजधानी दिल्ली में थोड़ी सी बारिश के बाद तमाम एजेंसियां की पोल खुल जाती है जो बारिश से पहले पानी निकालती को लेकर बड़े-बड़े दावे करते हुए नजर आते हैं और जनता से वादे भी करते हैं राजधानी दिल्ली में बारिश के बाद दिल्ली की समस्या देखी जा रही है। घंटे भर की बारिश से पूरी दिल्ली जलमग्न हो गई अगर बात की जाए आनंद पर्वत जखीरा फ्लाईओवर मिंटो रोड इंद्रलोक इन तमाम इलाकों में थोड़ी देर की बारिश होने पर जल भराव की समस्या एक विकराल रूप ले लेती है। आप देख सकते हैं किस तरह- से जो पानी है वह घुटनों से ऊपर भरा पड़ा है लोग। कई घंटो से लंबे जाम के खुलने का इंतजार कर रहे हैं। इनका कहना है कि ना तो हम आगे जा सकते हैं ना पीछे। तकरीबन 1 किलोमीटर तक लंबा जाम रामपुर से जखीरा तक लगा हुआ है ना हम आगे जा पा रहे हैं और ना ही पीछे। सरकार जो दावे करती है उनके तमाम दावे आज खोखले नजर आ रहे हैं आप खुद देख सकते हैं।