डंडे से पीट-पीटकर दोस्त को उतार दिया मौत के घाट, गिरफ्तार
डंडे से पीट-पीटकर दोस्त को उतार दिया मौत के घाट, गिरफ्तार

अमर सैनी
गाजियाबाद। मोदीनगर थाना क्षेत्र गांव सैदपुर गांव में डंडे से पीट-पीटकर एक युवक की हत्या कर दी गई। पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए मृतक के जिगरी यार को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि आरोपी ने शराब पीने के दौरान गाली-गलौज करने पर दोस्त की हत्या की थी। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
गांव सैदपुर निवासी 28 वर्षीय सचिव रहता था। गुरुवार शाम को जब छोटा भाई सचिन गांव सैदपुर पहुंचा तो घर पर कोई नहीं मिला। जब अपने भाई को तलाशता हुआ घैर पर पहुंचा तो वहां सचिव चारपाई पर लहूलुहालन अवस्था में पड़ा पाया। सचिन तुरन्त सचिव को स्थानीय अस्पताल ले गया,जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। सचिन कुमार ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने तुरन्त दबिश देकर उसे हिरासत में ले लिया। पहले तो वह पुलिस को गुमराह करता है,लेकिन थोड़ी देकर में सबकुछ उगल दिया। आरोपी नकुल ने बताया कि गुरुवार शाम को सचिव के साथ बैठकर कई युवक शराब पी रहे थे। चार पांच युवक तो चले गए ,लेकिन नकुल रह गया। और शराब मांगने के लिए सचिव व नकुल के बीच कहासुनी हो गई। इस बीच उसने वहां रखे एक डंडे से सचिव के सिर पर कई बार वारकर उसे लहूलुहान कर घायल कर दिया। इसके बाद वह वहां से भाग निकला। एसीपी ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए पुलिस की तीन टीम बनाई गई। उन्होंने बताया कि जब गांव में कुछ लोगों से पूछताछ की तो पता चला गांव निवासी दोस्त नकुल कुमार सचिव के साथ देखा गया था। पुलिस टीम ने फिर आरोपी को पकड़ लिया।