चार झोपड़ियों में लगी आग, चलती टाटा मैजिक में भी लगी आग
चार झोपड़ियों में लगी आग, चलती टाटा मैजिक में भी लगी आग
अमर सैनी
गाजियाबाद। गाजियाबाद में दो आग की घटनाएं हो गई। एक आग के तांडव में चार झोपड़ियां जल गई तो वहीं सड़क पर चलती हुई टाटा मैजिक में भी आग लग गई। झोपड़ी गाजियाबाद के थाना विजयनगर क्षेत्र में थी वहीं थाना कोतवाली क्षेत्र में टाटा मैजिक में चलते समय अचानक आग लग गई। ड्राइवर ने कूद कर अपनी जान बचाई।
गाजियाबाद में दमकल विभाग के चीफ फायर ऑफिसर राहुल पाल ने बताया कि ग़ाज़ियाबाद के फ़ायर स्टेशन कोतवाली में थाना विजयनगर के सिद्धार्थ बिहार एसटीपी प्लांट के पास में झोपड़ियो में आग की सूचना मिली। सूचना मिलते ही फायर स्टेशन कोतवाली से अग्निशमन अधिकारी सहित 01 फायर टैंकर तथा 01 फायर टैंकर क्रासिंग रिपब्लिक से यूनिट घटनास्थल के लिए रवाना हुए। घटनास्थल पर जाकर देखा तो झोपड़ियों में आग थी। सकरा रास्ता होने के कारण एक ही छोटा फायर टैंकर घटना स्थल तक पहुंच पाया और फायर यूनिट ने शीघ्रता से फ़ायर फ़ाइटिंग करना शुरू कर आग को पूर्ण रूप से शांत किया। इस आग में 04 झोपडियां जल गई। ये 04 झोपड़ियाँ शिवकुमार, हुकम सिंह व प्रकाश नाम के व्यक्तियों की थी। इस आग में कोई जनहानि नहीं है। वहीं गाजियाबाद की थाना कोतवाली क्षेत्र में भी चलती हुई टाटा मैजिक में आग लग गई। आग ने तुरंत ही भीषण रूप ले लिया। फायर स्टेशन से दमकल कर्मी एक फायर टैंकर के साथ मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया।