
अमर सैनी
नोएडा। सेक्टर-93 में पैदल जा रहे युवक को अज्ञात वाहन के चालक ने टक्कर मारकर घायल कर दिया। राहगीरों की मदद से युवक को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के भाई ने फेज-2 थाने में केस दर्ज कराया है।
सेक्टर-87 निवासी रवि चौबे ने बताया कि उसका बड़ा भाई शिवम चौबे 29 मार्च 2024 की शाम किसी विशेष काम से सेक्टर-93 पैदल गया था। वह वापस लौटते समय बाजार से कुछ सामान लेकर घर वापस आ रहा था। इसी दौरान शिवम चौबे को तेजी से आ रहे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घायल को अस्पताल पहुंचाने की बजाय आरोपी चालक मौके से वाहन समेत फरार हो गया। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से वाहन और चालक की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।