Congress MP Chain Snatching: चाणक्यपुरी में कांग्रेस सांसद से चेन स्नैचिंग, 24 वर्षीय कुख्यात अपराधी गिरफ्तार, 1500 CCTV खंगालकर दिल्ली पुलिस ने सुलझाया मामला

Congress MP Chain Snatching: चाणक्यपुरी में कांग्रेस सांसद से चेन स्नैचिंग, 24 वर्षीय कुख्यात अपराधी गिरफ्तार, 1500 CCTV खंगालकर दिल्ली पुलिस ने सुलझाया मामला
दिल्ली के वीवीआईपी क्षेत्र चाणक्यपुरी में कांग्रेस की महिला सांसद आर. सुधा से हुई चेन स्नैचिंग की सनसनीखेज घटना को दिल्ली पुलिस ने बेहद सूझबूझ और तत्परता से सुलझा लिया है। इस मामले में पुलिस ने 1500 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले और 200 से ज्यादा संदिग्धों से पूछताछ की। कई दिन की मेहनत और जांच के बाद आखिरकार पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया और उसके पास से छीनी गई सोने की चेन, वारदात के वक्त पहने कपड़े और इस्तेमाल की गई स्कूटी भी बरामद कर ली है।
दिल्ली पुलिस मुख्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दक्षिण रेंज के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त एसके जैन ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान 24 वर्षीय सोहन रावत उर्फ सोनू उर्फ बुग्गू के रूप में हुई है। वह ओखला का रहने वाला है और 27 जून को ही जेल से रिहा हुआ था। उसकी आपराधिक पृष्ठभूमि बेहद गंभीर है—उसके खिलाफ अब तक 26 मामले दर्ज हैं, जिनमें झपटमारी, वाहन चोरी, हथियार अधिनियम सहित कई संगीन अपराध शामिल हैं।
शुरुआती पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने के लिए फर्जी पता—ओखला इंडस्ट्रियल एरिया स्थित हरकेश नगर का दिया। जब पुलिस उस पते पर पहुंची, तो पता चला कि वह स्थान तो निर्माणाधीन है। इसके बाद सख्ती से पूछताछ करने पर उसने सही जानकारी दी और उसके ओखला में रहने की पुष्टि हुई।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से झपटी गई 30.90 ग्राम वजनी सोने की चेन के अलावा चार चोरी के मोबाइल फोन और एक चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की है। आरोपी के खिलाफ अमर कॉलोनी, सनलाइट कॉलोनी, आरके पुरम, कालकाजी, हौज खास, साकेत, डिफेंस कॉलोनी, लाजपत नगर, मंडावली, नारायणा, अंबेडकर नगर सहित कई थानों में IPC की धाराएं 356, 379, 392, 411, 34 और आर्म्स एक्ट व BNS प्रावधानों के तहत मुकदमे दर्ज हैं।
इस प्रेस वार्ता में दक्षिण जिला डीसीपी अंकित चौहान, नई दिल्ली जिला डीसीपी देवेश कुमार मेहला और दक्षिण-पश्चिम जिला की एडीसीपी ऐश्वर्या सिंह भी मौजूद रहीं। सभी अधिकारियों ने संयुक्त रूप से इस मामले की गंभीरता को देखते हुए कहा कि आरोपी आदतन अपराधी है और ऐसे अपराधियों के खिलाफ लगातार निगरानी व कार्रवाई जारी रहेगी।