दिल्लीभारत

नई दिल्ली: विशेष रबर उत्पादों का स्वदेशी प्रोटोटाइप विकसित करेगा आईसीजी 

नई दिल्ली: -आईसीजी और भारतीय रबर सामग्री अनुसंधान संस्थान ने किया समझौता

नई दिल्ली, 5 अगस्त : भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) ने वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय से संबद्ध भारतीय रबर सामग्री अनुसंधान संस्थान (आईआरएमआरआई) के साथ एक करार किया है। जिसके तहत समुद्री जहाजों में इस्तेमाल होने वाले विशेष समुद्री रबर और मिश्रित उत्पादों के स्वदेशीकरण को बढ़ावा दिया जाएगा।

इस करार पर आईसीजी के आईजी सुधीर साहनी (सामग्री एवं रखरखाव) और आईआरएमआरआई के निदेशक डॉ. के. राजकुमार ने हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के डीपीआईआईटी के संयुक्त सचिव संजीव मौजूद रहे। करार में आईसीजी के जहाजों में इस्तेमाल होने वाले समुद्री उपकरणों या प्रणालियों के लिए विशेष रबर उत्पादों का स्वदेशी प्रोटोटाइप विकसित करने से लेकर सामग्री विश्लेषण और परीक्षण भी शामिल हैं।

आईसीजी के प्रवक्ता अमित उनियाल ने बताया कि आईआरएमआरआई, वर्तमान में आयातित रबर सामग्री के पुर्जों के विकास की व्यवहार्यता तलाशने के लिए आईसीजी के साथ मिलकर काम करेगा। इसके अलावा, आईआरएमआरआई की मौजूदा सुविधाओं का उपयोग प्रमाणन एजेंसी के रूप में किया जाएगा। इससे आईसीजी के लिए भारतीय उद्योगों द्वारा निर्मित रबर घटकों व उत्पादों के सामग्री विश्लेषण और परीक्षण के कार्य भी किए जा सकेंगे।

‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई

Related Articles

Back to top button