बच्चों को ढूंढ़ने वाली पुलिस टीम को किया सम्मानित
बच्चों को ढूंढ़ने वाली पुलिस टीम को किया सम्मानित
अमर सैनी
नोएडा। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में थाना सेक्टर-58 नोएडा पुलिस द्वारा गुमशुदा 02 बच्चों को सकुशल तलाश करने पर बच्चे के परिजनों द्वारा पुलिस आयुक्त कार्यालय सेक्टर-108 पर जाकर पुलिस कमिश्नर व अन्य पुलिस उच्चाधिकारी सहित पूरी पुलिस टीम को सम्मानित किया गया और प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया गया। पुलिस उच्चाधिकारी के नेतृत्व में थाना सेक्टर-58 पुलिस टीम ने दोनों बच्चो को सकुशल आनंद विहार रेलवे स्टेशन से तलाश कर लिया गया है।
दरअसल,थाना सेक्टर-58 पर सूचना प्राप्त हुई थी कि दो बच्चे उम्र करीब 13 वर्ष जो उत्तरांचल पब्लिक स्कूल सेक्टर-55 गए थे तथा स्कूल से घर वापस नहीं आए है। उपरोक्त सूचना पर पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार थाना सेक्टर-58 पुलिस पर अभियोग पंजीकृत करते हुए बच्चो की तलाश के लिए पुलिस उच्चाधिकारी के नेतृत्व में 7 पुलिस टीमों का गठन किया गया था। जनपद गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद के विभिन्न थानों सहित दिल्ली के कई इलाकों तथा इन जगहों पर स्थित रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड, मैट्रो स्टेशन एवं चौराहों पर लगे लगभग 500 से अधिक सीसीटीवी कैमरों का विश्लेषण किया गया तथा इन सभी जगहों पर सादे वस्त्रों में पुलिस टीम लगाई गयी थी जिससे बच्चे पुलिस को देखकर कही छुप न जाये क्योंकि प्रारंभिक जांच पड़ताल में ही सीसीटीवी कैमरों में बच्चों को खेलते-कूदते हुए स्वतः जाते हुए देखा गया था जिससे यह स्पष्ट था कि बच्चे घर से नाराज होकर स्वतः निकले है जिसकी बाद में पूछताछ के दौरान पुष्टि भी हुई है। पुलिस टीम के मैराथन प्रयास के पश्चात दोनों बच्चो को सकुशल तलाश कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।पुलिस कमिश्नर महोदया द्वारा बच्चो को सकुशल तलाश करने वाली पुलिस टीम को 20,000 रूपये के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है।