
अमर सैनी
नोएडा| सांसद प्रतिनिधि संजय बाली के निवास स्थान C 225, सेक्टर 19 नोएडा में निरंतर कई वर्षों से गणपति जी का पूजन किया गया है। गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर गणपति जी का आगमन हुआ और पूरे परिवार के साथ उनकी पूजा-अर्चना कर उन्हें विराजमान कराया गया।इस अवसर पर, गणपति जी का विसर्जन सनातन धर्म मंदिर के जल कुंड में शनिवार, रविवार और सोमवार की शाम 6 बजे किया जाएगा।
पूजन के दौरान संजय बाली, नमिता बाली, राहुल, चारु, यश, कुलभूषण, सिमरन, मिनी, दीपा, अल्पेश गर्ग और परिवार के सभी सदस्य उपस्थित रहे।