
नई दिल्ली, 6 मार्च : भारतीय नौसेना नौकायन पोत (आईएनएसवी) तारिणी मंगलवार को स्टेनली से केप टाउन के लिए रवाना हुआ।
यह पोत नाविका सागर परिक्रमा II अभियान के दूसरे चरण में पोर्ट स्टेनली पहुंचा था। इस ऐतिहासिक परिक्रमा का नेतृत्व भारतीय नौसेना की दो महिला अधिकारी लेफ्टिनेंट कमांडर दिलना के. और लेफ्टिनेंट कमांडर रूपा ए. कर रहीं हैं, जो समुद्री अन्वेषण में भारत की बढ़ती ताकत का प्रतीक है।
स्टेनली प्रवास के दौरान तारिणी दल ने अपनी यात्रा के सबसे खतरनाक चरण में पेश आई खामियों को दूर करने के लिए नाव की मरम्मत और रखरखाव का काम किया। इस दौरान आईएनएसवी तारिणी पर लोगों की आवाजाही का तांता लगा रहा, जिसमें भारतीय प्रवासी, स्थानीय उत्साही और पर्यटक शामिल थे। इस दौरान उन्हें तारिणी दल के चुनौतीपूर्ण अनुभवों और प्रभावशाली उपलब्धियों से अवगत होने का मौका भी मिला।
‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई