उत्तर प्रदेश
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में टोल कर्मियों पर दबंग युवकों का हमला, CCTV में कैद हुई घटना
ग्रेटर नोएडा में टोल कर्मियों पर दबंग युवकों का हमला, CCTV में कैद हुई घटना
रिपोर्ट: अमर सैनी
ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र में एक टोल प्लाजा पर दबंगई का मामला सामने आया है, जहां कुछ युवकों ने टोल कर्मियों पर हमला कर दिया। घटना तब हुई जब थार गाड़ी में सवार दबंग युवकों से टोल कर्मियों ने टोल देने की मांग की, जिस पर बवाल मच गया। टोल देने के बजाय युवकों ने टोल कर्मियों के साथ जमकर मारपीट की, जिसमें लात-घूंसे चले।
यह पूरी घटना टोल प्लाजा पर लगे CCTV कैमरों में कैद हो गई और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। दनकौर थाना पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।