उत्तर प्रदेश
Noida Crime: नोएडा के सेक्टर 63 पुलिस ने मर्डर केस का 24 घंटे में किया खुलासा
नोएडा के सेक्टर 63 पुलिस ने मर्डर केस का 24 घंटे में किया खुलासा
रिपोर्ट: अमर सैनी
नोएडा के सेक्टर 63 थाना पुलिस ने मर्डर केस का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि 3,000 रुपए की उधारी को लेकर कहासुनी के बाद आशु नामक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी। हत्या के आरोप में मुख्य आरोपी पारुल ने अपने साथी अमित, अकरम और सचिन के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था।
पुलिस ने 24 घंटे के भीतर जांच करते हुए मुख्य आरोपी पारुल, अमित और अकरम को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपी सचिन अभी फरार है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से तीन चाकू भी बरामद किए हैं और फरार आरोपी की तलाश जारी है।