अफगानिस्तान-बांग्लादेश क्रिकेट सीरीज को लेकर तैयारी शुरू
अफगानिस्तान-बांग्लादेश क्रिकेट सीरीज को लेकर तैयारी शुरू

अमर सैनी
नोएडा। शहीद विजय सिंह पथिक खेल परिसर में अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच अगले महीने होने वाली क्रिकेट सीरीज को लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने तैयारी शुरू कर दी है। सीईओ ने क्रिकेट स्टेडियम की व्यवस्था को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार दुरुस्त करने के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए हैं। आतंरिक और बाहरी हिस्से की सड़कों को भी सही किया जाएगा। तीन वनडे और तीन टी20 मैच को बीसीसीआई ने हरी झंडी दे दी है। ऐसे में शहर के किक्रेट प्रेमियों को चार साल बाद अंतरराष्ट्रीय मैच देखने को मिलेगा। सीरीज का आयोजन अफगानिस्तान द्वारा किया जा रहा है। इस दौरान सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की जाएगी।
जानकारी के मुताबिक पहला वनडे मैच 25 जुलाई, दूसरा 27 जुलाई और तीसरा 30 जुलाई को खेला जाएगा। जबकि पहला टी20 मैच 2 अगस्त, दूसरा 4 अगस्त और तीसरा 6 अगस्त को खेला जाएगा। बताया जा रहा है कि अफगानिस्तान की टीम 11 जुलाई को भारत आ जाएगी। बांग्लादेश की टीम 21 जुलाई को पहुंचेगी। दोनों टीमें यहां अभ्यास करेंगी। अफगानिस्तान की टीम पहले भी यहां कई मैच खेल चुकी है। शहीद विजय सिंह पथिक खेल परिसर अफगानिस्तान का होम ग्राउंड रहा है। तालिबानी शासन आने के बाद यह पहला मौका होगा जब टीम यहां खेलेगी। टीम ने आखिरी बार चार साल पहले वर्ष 2020 में ग्रेटर नोएडा में मैच खेला था। स्टेडियम ने अप्रैल 2016 में अफगानिस्तान और नामीबिया के बीच आइसीसी इंटरकांटिनेंटल कप मैच की मेजबानी की थी। इसके अलावा आयरलैंड के खिलाफ भी अफगानिस्तान यहां मैच खेल चुका है। क्रिकेट स्टेडियम में हाल ही में भारत और श्रीलंका के बीच पांच मैचों की व्हीलचेयर क्रिकेट सीरीज खेली गई थी। बता दें कि खेल परिसर का संचालन ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा किया जाता है।
अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच यहां होने वाली क्रिकेट सीरीज को देखते हुए प्राधिकरण ने अपने स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है। क्रिकेट स्टेडियम को दुरुस्त करने के साथ अन्य व्यवस्थाएं की जा रही हैं। मानकों के अनुसार सभी व्यवस्थाओं का ध्यान रखा जाएगा।
संतोष कुमार, ओएसडी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण