
GST New Rates: पूर्वी दिल्ली में निर्मला सीतारमण ने व्यापारियों से GST पर की विस्तृत बातचीत
रिपोर्ट: रवि डालमिया
देशभर में नया GST लागू होने के बाद केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मीनगर मार्केट पहुंचीं और व्यापारियों तथा ग्राहकों से आमने-सामने बातचीत की। इस मौके पर केंद्र राज्य मंत्री और पूर्वी दिल्ली सांसद हर्ष मल्होत्रा, विधायक अभय वर्मा, स्थानीय निगम पार्षद और अन्य मार्केट के व्यापारी भी मौजूद रहे।
निर्मला सीतारमण ने कहा कि जीएसटी की नई, घटी हुई दरें नवरात्र के पहले दिन से लागू हो गई हैं। नवरात्र और GST बचत उत्सव की शुरुआत के मौके पर उन्होंने दुकानदारों और उनके कर्मचारियों को फूल भी भेंट किए। वित्त मंत्री ने व्यापारियों से खास बातचीत करते हुए उन्हें GST के लाभ समझाए। एक वीडियो में निर्मला सीतारमण एक किराना दुकान पर दुकानदारों से संवाद करती नजर आईं।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में ‘नागरिक देवों भव:’ का संदेश दिया है, यानी नागरिकों का सम्मान करना और उनके लिए काम करना सरकार की प्राथमिकता है। इसी तरह दुकानदारों से भी उन्होंने कहा कि वे ग्राहकों को देवता की तरह मानें। निर्मला सीतारमण ने बताया कि पहले भारत में अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग टैक्स होते थे, जिससे व्यापारियों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता था। GST लागू होने के बाद कई अलग-अलग टैक्स एक ही टैक्स में बदल गए, जिससे कारोबार करना आसान हो गया है।
वित्त मंत्री ने आगे बताया कि GST 2017 में शुरू हुआ था, लेकिन तब इसमें सुधार की कोई गुंजाइश नहीं थी क्योंकि 2019 के चुनाव और उसके बाद कोरोना की वजह से ध्यान केंद्रित करना मुश्किल था। चुनाव के बाद प्रधानमंत्री ने GST सुधार पर काम करने का निर्देश दिया और एक महीने में नया सुधार तैयार कर GST काउंसिल में पास किया गया।
इस सुधार में रोजमर्रा इस्तेमाल होने वाली 375 वस्तुओं की दरें कम की गईं। पहले GST की दरें 5%, 12%, 18% और 28% थीं, जो अब केवल 5% और 18% रह गई हैं। ज्यादातर वस्तुएं अब 5% टैक्स स्लैब में आती हैं। इससे आम आदमी की जेब पर सीधा फायदा हुआ है क्योंकि अब अधिकांश सामान सस्ता हो गया है। वित्त मंत्री ने कहा कि नए GST से आम नागरिक को ज्यादा पैसे बचाने का मौका मिलेगा। उन्होंने यह भी याद दिलाया कि सरकार ने 12 लाख तक की आय पर टैक्स पूरी तरह माफ कर दिया है।
निर्मला सीतारमण ने आगे कहा कि भारत को 2047 तक विकसित देश बनाने के लिए सबका साथ और सहयोग जरूरी है। इस सुधार से देश के हर नागरिक को सीधे और अप्रत्यक्ष रूप से फायदा होगा।
पूर्वी दिल्ली के सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि ‘नागरिक देवो भव’ की अवधारणा के तहत पूरे देश में टैक्स की दर समान रहेगी। उन्होंने वित्त मंत्री का समर्थन करते हुए बताया कि यह सरकार की सबसे बड़ी सेवा है कि इस बार बजट में 12 लाख तक की आय टैक्स फ्री दी गई। वन नेशन वन टैक्स लागू होने के बाद लाखों वस्तुओं पर टैक्स में कटौती की गई है। रसोई से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स तक लगभग हर चीज पर छूट दी गई है। अब GST केवल दो स्लैब 5% और 18% पर है, जो व्यापारियों और आम नागरिकों के लिए बड़ा सुधार साबित हो रहा है।
>>>>>>>>
भारत और पाकिस्तान टी20 विश्व कप 2024 में दो बार आमने-सामने हो सकते हैं। जानिए कैसे