मनोरंजन

Ananat-Radhika Pre Wedding: अनंत-राधिका की शादी से पहले क्या हुआ? उदित नारायण ने अंदर की बात बताई

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का प्री वेडिंग फंक्शन खूब चर्चा में रहा. गुजरात के जामनगर में हुए ग्रैंड इवेंट में देश-विदेश की कई बड़ी हस्तियां शामिल हुईं थी. इस सेलिब्रेशन में बॉलीवुड सितारे भी छाए रहें.

उदित नारायण ने शेयर किया अपना एक्पीरियंस 
वहीं इस ग्रैंड सेलिब्रेश को यादगार बनाने के लिए दुनिया भर से कई मशहूर सिंगर्स का आमंत्रित किया गया था. हिंदी सिनेमा के दिग्गज सिंगर उदित नारायण में भी सेलिब्रेशन का हिस्सा रहें. सिंगर ने अपने शानदार परफॉर्मेंस से समा बांध दिया था.

वहीं अब उन्होंने अपना एक्पीरियंस शेयर किया है. उदित नारायण कहते हैं कि मुझे पहली बार ये मौक मिला. मैंने इवेंट के आखिरी दिन यानी रविवार को परफॉर्म किया था. शनिवार को मेरी चार्टर फ्लॉइट थी, तो मैं रात भर सो नहीं पाया. वहीं जामगर पहुंचने के बाद मैंने रिहर्सल भी किया.

अनंत को लेकर सिंगर ने कही ये बात
सिंगर आगे कहते हैं कि ‘मेरे साथ प्रीतम चक्रवर्ती ने कोऑर्डिनेट किया था. मैंने 20 मिनट का परफॉर्मेंस दिया था, जहां मैंने अपने सुपरहिट 5 गाने गाए. मैंने पहला नशा, मैं यहां हूं, उड़ जा काले कावां, जादू तेरी नजर और चांद छुपा बादल में गाया था.’ उदिय ने आग बताया कि सभी मेहमानों के खूब एंजॉय किया. इतने बड़े लोग हैं तो माहौल तो अच्छा ही होगा. मुझे पता चला कि अनंत अंबानी मुझसे काफी प्यार करते हैं.

सितारों ने बांधा समा
वहीं अंबानी परिवार का ये ग्रैंड इवेंट को सालों तक याद रखा जाएगा. इसे यादगार बनाने में अंबानी परिवार ने कोई कसर नहीं छोड़ी. इवेंट के पहले दिन पॉप सिंगर रिहाना ने अपने एनर्जेटिक परफॉर्मेंस ने आग लगा दी, तो वहीं दूसरे दिन पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ ने अपनों से पूरी महफिल लूट ली. वहीं आखिरी दिन म्यूजिकल नाइट का आयोजन हुआ, जहां कई दिग्गज सिंगर्स ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा.

सलमान-अनंत ने किया भांगड़ा
वहीं हॉलीवुड स्टार एकॉन भी इस सेलिब्रेशन में शामिल हुए थे. सिंगर के दमदार परफॉर्मेंस पर सभी सितारे खूब झूमे. इससे एक जुड़ा एक मजेदार वीडियो खूब वायरल हुआ है, जिसमें एकॉन के गानों पर अनंत अंबानी, सलमान खान और शेरा जमकर भांगड़ा करते हुए नजर आ रहे हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button