उत्तर प्रदेशभारत
एयर मार्शल आशुतोष दीक्षित बने सेंट्रल एयर कमांड के चीफ
-वायुसेना के विभिन्न विमानों पर 3300 घंटे से अधिक उड़ान का अनुभव प्राप्त
नई दिल्ली, 1 सितम्बर: एयर मार्शल आशुतोष दीक्षित ने रविवार एक सितंबर को सेंट्रल एयर कमांड के एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ का पदभार ग्रहण किया। एयर ऑफिसर एक प्रायोगिक परीक्षण पायलट और एक योग्य उड़ान प्रशिक्षक हैं, जिनके पास भारतीय वायुसेना के विभिन्न विमानों पर 3300 घंटे से अधिक उड़ान का अनुभव है।
देश की प्रतिष्ठित राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के साथ रक्षा सेवा स्टाफ कॉलेज (बांग्लादेश) और राष्ट्रीय रक्षा कॉलेज के पूर्व छात्र आशुतोष दीक्षित को 06 दिसंबर 1986 को भारतीय वायुसेना की लड़ाकू शाखा में शामिल किया गया था। उन्होंने ऑपरेशन सफेद सागर और ऑपरेशन रक्षक जैसे कई ऑपरेशन और अभ्यासों में सक्रिय रूप से भाग लिया है। उन्हें राष्ट्रपति द्वारा अति विशिष्ट सेवा पदक, वायु सेना पदक और विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया जा चुका है।