नई दिल्ली, 30 अक्तूबर : कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला रेजिडेंट डॉक्टर के बलात्कार और हत्या मामले की सीबीआई में जांच में तेजी लाई जाए ताकि अभया को न्याय जल्दी मिल सके।
इस आशय का ज्ञापन प्रगतिशील चिकित्सक एवं वैज्ञानिक मंच ( पीएमएसएफ) के तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो के पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार को सौंपा, जो मामले की जांच की निगरानी कर रहे हैं। प्रतिनिधिमंडल में शामिल डॉ. सिद्धार्थ तारा, डॉ. अनिमेष दास और डॉ. विकास बाजपेयी ने एसपी कुमार को मामले की जांच में सार्थक प्रगति की कमी को लेकर अपनी गहरी चिंताओं से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे ने बंगाल समेत देश के सभी लोगों को आंदोलित कर दिया है। उन्होंने कहा कि यह मामला एक ऐसे मुखबिर को चुप कराने के प्रयास के रूप में सामने आया है, जो राज्य के चिकित्सा प्रतिष्ठान में व्याप्त सड़ांध को उजागर करने के लिए दृढ़ संकल्पित था। ऐसे में न्याय के उद्देश्य को पूरा करने के लिए इस मामले में उचित जांच की आवश्यकता है।