उत्तर प्रदेश

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा निकला विशालकाय अजगर, कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस और वन विभाग ने किया रेस्क्यू

A giant python was found in Greater Noida, police and forest department rescued it after a lot of hard work

ग्रेटर नोएडा निकला विशालकाय अजगर, कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस और वन विभाग ने किया रेस्क्यू

रिपोर्ट: अमर सैनी

ग्रेटर नोएडा के एक गांव में बीती रात विशालकाय अजगर घुस आया, जिससे अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस और वन विभाग ने रेस्क्यू किया। जानकारी के मुताबिक, कासना थाना क्षेत्र के चिरसी गांव में रात को 14 फीट लंबा अजगर निकलने से हड़कंप मच गया। गांव में अजगर घूमते देख ग्रामीणों में दहशत फैल गई और लोग घरों में द हो गए। इसके बाद अजगर निकलने की सूचना कासना घंघौला चौकी और वन विभाग को दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस व वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से अजगर को पकड़कर बोरे में भर लिया। अजगर के पकड़े जाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।

वन विभाग के टीम ने बताया कि अजगर को उसके प्राकृतिक आवास यानी जंगल में छोड़ दिया जाएगा। इससे पहले भी ग्रेटर नोएडा के एक गांव में नीलगाय के बच्चे को एक अजगर ने जकड़ लिया था। हालांकि, जब वन विभाग को उस घटना की जानकारी मिली थी, तब वन विभाग की टीम ने अजगर को रेस्क्यू करके जंगल में छोड़ दिया था। गौरतलब है कि बारिश की वजह से अजगर और सापों के निकलने की घटनाएं बढ़ी हैं। क्योंकि बारिश की वजह से सांपों के रहने वाली जगह बिल में पानी भर जाता है। बेघर होने के बाद सांप घूमते-घूमते शहर और आबादी के बीच पहुंच जाते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button