
Faridabad Loot Case: फरीदाबाद पुलिस की बड़ी कामयाबी, तमिलनाडु कारोबारी से लूट मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार
रिपोर्ट: संदीप चौहान
फरीदाबाद पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए तमिलनाडु के एक कारोबारी और उसके साथी से नकदी और ज्वैलरी लूटने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। अपराध शाखा सेक्टर-30 की टीम द्वारा की गई इस कार्रवाई ने अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ कर दिया। शिकायतकर्ता प्रभु, निवासी इसियानहंगल जिला चेंगसिलपटलू, तमिलनाडु ने पुलिस को बताया कि उसने फेसबुक पर जनरेटर से संबंधित एक विज्ञापन देखा और उसमें दिए नंबर पर व्हाट्सएप के जरिए बातचीत शुरू की।
सौदा तय होने के बाद आरोपियों ने उसे जनरेटर दिखाने के बहाने फरीदाबाद बुलाया। 25 अगस्त को प्रभु अपने साथी के साथ फरीदाबाद आया, जहां आरोपियों ने उन्हें बल्लभगढ़ मेट्रो स्टेशन के पास बुलाया और गाड़ी में बैठाकर मुंबई-वडोदरा एक्सप्रेसवे पर ले गए। वहां उन्होंने नकदी, ज्वैलरी लूट ली और पीड़ित के खाते से 39,900 रुपये भी ट्रांसफर करवा लिए।
मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना सेक्टर-58 में केस दर्ज किया गया और अपराध शाखा सेक्टर-30 की टीम ने बिलाल (22) निवासी कंकरखेड़ी, नूंह, तालिम (22) निवासी खंदावली, फरीदाबाद और मोहम्मद कैफ (22) निवासी उटावड, पलवल को गिरफ्तार किया। प्रारंभिक पूछताछ में खुलासा हुआ कि तालिम का जीजा सकिल इस वारदात का मास्टरमाइंड है। उसी ने फेसबुक पर जनरेटर का फर्जी विज्ञापन डाला था और कारोबारी को फरीदाबाद बुलाने की योजना बनाई थी। सकिल ने बिलाल और एक अन्य साथी को कारोबारी को लाने भेजा, जिसके बाद रास्ते में तालिम और कैफ भी गाड़ी में सवार हो गए और फिर मिलकर लूट की वारदात को अंजाम दिया।
भारत और पाकिस्तान टी20 विश्व कप 2024 में दो बार आमने-सामने हो सकते हैं। जानिए कैसे