Delhi Assembly: दिल्ली में दो दिवसीय अखिल भारतीय स्पीकर सम्मेलन का शुभारंभ, अमित शाह ने किया उद्घाटन

Delhi Assembly: दिल्ली में दो दिवसीय अखिल भारतीय स्पीकर सम्मेलन का शुभारंभ, अमित शाह ने किया उद्घाटन
दिल्ली विधानसभा में दो दिवसीय अखिल भारतीय स्पीकर सम्मेलन की शुरुआत आज हुई। कार्यक्रम का उद्घाटन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किया। इस अवसर पर उन्होंने भारत के पहले निर्वाचित केंद्रीय विधान सभा अध्यक्ष विट्ठलभाई पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके योगदान को याद किया। सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू, दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता समेत कई प्रमुख नेता और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा कि आज का दिन भारत की विधायी परंपरा के इतिहास में अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने बताया कि जिस सदन में यह सम्मेलन आयोजित हो रहा है, वहीं से भारत के विधायी इतिहास की नींव रखी गई थी। इसी दिन महान स्वतंत्रता सेनानी विट्ठलभाई पटेल केंद्रीय विधानसभा के पहले अध्यक्ष बने थे और भारतीय लोकतंत्र की मजबूत परंपरा की शुरुआत हुई थी।गृह मंत्री ने कहा कि आज इस ऐतिहासिक सदन में देशभर की विधायिकाओं के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, विधान परिषद के सभापति और उपसभापति मौजूद हैं।
यह अवसर न केवल अतीत की गौरवशाली परंपरा को याद करने का है बल्कि स्वर्णिम भविष्य की दिशा में नए संकल्प लेने का भी है। उन्होंने इस सम्मेलन को देश की लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं के और अधिक सशक्त होने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। सम्मेलन में विभिन्न राज्यों से आए प्रतिनिधियों ने भी अपने विचार रखे और विधायी प्रक्रियाओं को और अधिक प्रभावी व पारदर्शी बनाने पर चर्चा की। कार्यक्रम के माध्यम से देश की संसदीय परंपरा को और समृद्ध करने के साथ-साथ विधायिकाओं के बीच सहयोग और संवाद को बढ़ावा देने पर विशेष जोर दिया गया।