
Delhi Water Crisis: दिल्ली नगर निगम की बैठक में जल संकट को लेकर हंगामा, सदन स्थगित
रिपोर्ट: रवि डालमिया
दिल्ली नगर निगम की बैठक एक बार फिर हंगामा की भेट चढ़ गई. बैठक शुरू होते ही शोक प्रस्ताव के बाद भाजपा पार्षदों ने दिल्ली में पानी की समस्या को लेकर हंगामा शुरू कर दिया. भाजपा पार्षद वेल में आकर नारेबाजी शुरू कर दी. मेयर शैली ओबेरॉय के समझाने के बावजूद जब भाजपा पार्षद शांत नहीं हुए तो बैठक कों स्थगित कर दिया गया. बैठक स्थगित होने के भाजपा पार्षद हाउस के बाद सदन के बाहर धरने पर बैठ गए और जमकर नारेबाजी की, इस दौरान भाजपा पार्षदों ने मटका फोड़ कर के भी दिल्ली में पानी की समस्या को लेकर विरोध जताया.
नेता विपक्ष राजा इक़बाल सिंह ने कहा की राजधानी दिल्ली में पानी की गंभीर समस्या बनी हुई है. जिसके लिए दिल्ली सरकार जिम्मेदार है. दिल्ली सरकार के नाकामयाबीयों की वजह से दिल्ली की जानता बूँद बूँद पानी के लिए तरस रही है. राजा इकबाल सिंह ने जल मंत्री अतिशी के अनशन पर भी कटाक्ष करते हुए कहा की झूठे अनशन कर दिल्ली की जनता कों गुमराह किया जा रहा है.