हुड्डा की ‘पुत्र प्रमोशन यात्रा’ पूरी तरह से फ्लॉप : ज्ञान चंद गुप्ता
विधान सभा अध्यक्ष बोले- हिसाब मांगने वाले नहीं दे पा रहे जनता को जवाब
रिपोर्ट :कोमल रमोला
चंडीगढ़, 29 अगस्त
हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की ‘पुत्र प्रमोशन यात्रा’ पूरी तरह से फ्लॉप हुई है। इस यात्रा के माध्यम से हुड्डा न तो जन-समर्थन जुटा पा रहे हैं और न ही जनता के सवालों का जवाब दे रहे।
गुप्ता ने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा भाजपा सरकार से हिसाब मांग रहे हैं, लेकिन जनता उनसे उनके 10 वर्षों के कार्यकाल का हिसाब लेना चाहती है। आज जनता पूछ रही है कि हुड्डा ने भूमि अधिग्रहण अधिनियम 1894 की धारा-4 के तहत अधिसूचना जारी कर कितने गरीब किसानों की जमीन बिकवाई। साल 2009 में गुरुग्राम के सेक्टर 58 से 63, सेक्टर 65 से 67 की 1417.07 एकड़ भूमि के अधिग्रहण का मामला प्रदेश की जनता जानना चाहती है। उन्होंने कहा कि हुड्डा ने भ्रष्ट अधिकारियों के साथ मिलकर करीब 72 एकड़ जमीन सस्ते दामों पर हथिया ली थी। इसकी वजह से न केवल लोगों को, बल्कि सरकार को भी नुकसान हुआ था।
जनता उनसे आज नौकरियों में भाई-भतीजावाद, भ्रष्टाचार और इंडस्ट्रियल प्लॉटों के आवंटन पर भी सवाल पूछ रही है। गुप्ता ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा प्रदेश में भ्रष्टाचार के पर्याय बन चुके थे। उनके कारनामों के कारण ही जनता ने उन्हें सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाया है। जनता कांग्रेस द्वारा 10 साल में दिए उन घावों को भूला नहीं सकती, जो कांग्रेस सरकार ने प्रदेश को दिए थे। गुप्ता ने कहा कि आगामी विधान सभा चुनाव में भी प्रदेश के लोग हुड्डा और उनके परिवार को सबक सिखाने के लिए तैयार है।