
Mathura News (सौरभ) : वृंदावन के छत्तीसगढ़ कुंज में 13 अगस्त से 19 अगस्त तक एक भव्य श्रीमद्भागवत कथा और जन्माष्टी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में कई प्रसिद्ध कलाकार और संत अपनी प्रस्तुतियां देंगे। इस महोत्सव में जगतगुरु स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज कथावाचन करेंगे। वहीं, 13 अगस्त को चित्र विचित्र महाराज की भजन संध्या होगी। इसके बाद, 14 अगस्त को सांसद मनोज तिवारी और 15 अगस्त को प्रसिद्ध गायिका नीति मोहन अपनी प्रस्तुति देंगी।
महोत्सव के बीच 16 अगस्त को कृष्ण लीला का आयोजन किया जाएगा। 17 अगस्त को प्रसिद्ध लोक गायिका मालिनी अवस्थी का कार्यक्रम होगा, और 18 अगस्त को कन्हैया मित्तल अपनी प्रस्तुति देंगे। 19 अगस्त को एक विशाल संत सम्मेलन का भी आयोजन किया गया है। इस सम्मेलन में श्रीकृष्ण जन्मभूमि, लव जिहाद, और ऑपरेशन सिंदूर जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की जाएगी। कार्यक्रम के आयोजकों में से एक आचार्य रामचंद्र दास ने लव जिहाद पर चिंता व्यक्त करते हुए सभी से इस अमृत कथा का लाभ उठाने की अपील की।