उत्तर प्रदेशभारत

उत्तर प्रदेश, नोएडा: नोएडा में 20 हजार इंडस्ट्री का हो रहा सर्वे

उत्तर प्रदेश, नोएडा: -प्रोफार्मा में देना होगा मोबाइल नंबर, लाइव स्टेटस

अजीत कुमार

उत्तर प्रदेश, नोएडा। प्रदेश की इकोनॉमी को वन ट्रिलियन करने का लक्ष्य है। इसके लिए गौतमबुद्ध नगर (नोएडा , ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण) तीनों में करीब 20 हजार इंडस्ट्री का सर्वे कराया जा रहा है। ये सर्वे शासन की तरफ चयनित एजेंसी रामटेक साफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड और निवेश मित्र के प्रतिनिधि संयुक्त रूप से कर रहे है। इसका एक डेटा तैयार किया जाएगा। ये डेटा तीनों प्राधिकरण और शासन में भेजा जाएगा। जिससे इंडस्ट्री की वास्तविक स्थिति का पता चलेगा।

इस सर्वे के दौरान प्रतिनिधि फैक्ट्री पहुंचकर वहां की लाइव पिक्चर लेंगे। एक प्रोफार्मा भरना होगा। जिसमें आवंटी का नाम, मोबाइल नंबर, इमेल, जीएसटी नंबर, एमएसएमई सर्टिफिकेट नंबर, सीआईएन नंबर देना होगा। लाइव लोकेशन कंपनी कर्मी के साथ सेल्फी को भी प्रोफार्मा में अटैच करना होगा। कंपनियों का सर्वे शुरू किया जा चुका है। ये काम एक महीने में पूरा कर लिया जाएगा। जिससे एक डेटा बेस तैयार होगा। साथ ही ये जानकारी मिल सकेगी कि कितनी इंडस्ट्री फैक्ट्री एक्ट में रजिस्टर्ड है।

फैक्ट्री एक्ट में रजिस्टर्ड कंपनी जीडीपी में होगी काउंट
दरअसल, जीडीपी में सिर्फ वहीं इंडस्ट्री काउंट होती है जिनका रजिस्ट्रेशन फैक्ट्री एक्ट के तहत होता है। वर्तमान में नोएडा में 3831 इंडस्ट्री फैक्ट्री एक्ट के तहत रजिस्टर्ड है। इसमें 20 से ज्यादा कर्मचारी काम कर रहे है। जिसमें 20 से कम कर्मी है उनका रजिस्ट्रेशन शॉप एक्ट के तहत किया जाता है। वर्तमान में नोएडा में करीब 1895 संस्थान है जो शॉप एक्ट के तहत रजिस्टर्ड है।

1900 का सर्वे होना बाकी
नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी ने बताया कि यहां वर्तमान में 9463 इंडस्ट्री फंक्शनल है। इसमें 3831 इंडस्ट्री फैक्ट्री एक्ट के तहत रजिस्टर्ड है। ये आकड़ा रोज के सर्वे के अनुसार बढ़ रहा है। सर्वे प्राधिकरण अपने स्तर से करवा रहा है। 1900 का सर्वे अभी बचा है। जिनके लिए टीम लगी हुई है। आगामी एक सप्ताह में पूरा कर लिया जाएगा। इसमें प्राधिकरण की टीम फैक्ट्री जाकर उनके आवंटी से बातचीत कर रही है साथ ही उनको फैक्ट्री एक्ट में रजिस्टर्ड कराने के लिए जागरूक कर रही है।

भारत और पाकिस्तान टी20 विश्व कप 2024 में दो बार आमने-सामने हो सकते हैं। जानिए कैसे

Related Articles

Back to top button