राज्यउत्तर प्रदेश

Ayodhya Murder: अयोध्या के मतौली गांव में नाबालिग भाई ने बहन की कुल्हाड़ी से की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Ayodhya Murder: अयोध्या के मतौली गांव में नाबालिग भाई ने बहन की कुल्हाड़ी से की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक नाबालिग लड़के ने कथित रूप से अपनी बड़ी बहन की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी। मामला जिले के पटरंगा थाना क्षेत्र स्थित मतौली गांव का है। पुलिस ने आरोपी किशोर को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच जारी है।
घटना की जानकारी देते हुए अयोध्या के एसपी ग्रामीण बलवंत कुमार चौधरी ने बताया कि मृतका की मां ने पुलिस को बताया कि कल दोपहर उसका 22 वर्षीय बेटा और बेटी घर में अकेले थे। इसी दौरान बेटी अपने एक परिचित युवक से मोबाइल पर बात कर रही थी, जिस पर उसके भाई ने आपत्ति जताई।

आपसी कहासुनी इतनी बढ़ गई कि गुस्से में आकर नाबालिग लड़के ने पास में रखी कुल्हाड़ी उठाई और बहन पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल युवती की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, आरोपी नाबालिग को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी पहलुओं से जांच की जा रही है और किशोर न्याय अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।

 

‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई

Related Articles

Back to top button