उत्तर प्रदेश : हापुड़ में बस में हार्ट अटैक से यात्री की मौत

Hapur News : दिल्ली के कौशांबी (आनंद विहार) से मेरठ जा रही एक बस में सवार 54 वर्षीय यात्री गजराज सिंह की हार्ट अटैक से मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मृतक हृदय रोगी था, और परिजनों ने बिना किसी कानूनी कार्रवाई के शव को अपने साथ ले गए।
मृतक की जानकारी
मेरठ के गढ़ रोड, मुरलीपुरा निवासी गजराज सिंह (54) राजस्थान में एक कपड़े की दुकान पर नौकरी करते थे। शनिवार को वह दिल्ली पहुंचे और कौशांबी से मेरठ जाने वाली बस में सवार हुए। जब बस थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के पास पहुंची, तभी गजराज की तबीयत अचानक बिगड़ गई, और वह बेहोश हो गए।
पुलिस की कार्रवाई
बस चालक ने तुरंत वाहन को थाना हापुड़ देहात पर रोककर पुलिस को सूचित किया। थाना प्रभारी विजय गुप्ता अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और गजराज को एम्बुलेंस के जरिए नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले गए। वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
परिजनों की दी सूचना
पुलिस ने मृतक के पास मिले मोबाइल फोन के जरिए उनके पुत्र को सूचना दी। सूचना मिलते ही परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई। परिजन तुरंत हापुड़ पहुंचे और पुलिस को बताया कि गजराज हृदय रोगी थे और उनकी दवाइयां चल रही थीं।
शव को सौंपा गया
परिजनों ने किसी भी पुलिस कार्रवाई से इनकार किया, जिसके बाद पुलिस ने आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कर शव परिजनों को सौंप दिया। थाना प्रभारी हापुड़ देहात विजय गुप्ता ने बताया कि मृतक के परिजनों के बयान और चिकित्सकों की प्रारंभिक रिपोर्ट के आधार पर मृत्यु का कारण हार्ट अटैक ही प्रतीत होता है।