उत्तर प्रदेश : हापुड़ में कांग्रेसियों ने मनाई आजादी के महान नायक पंडित मंगल पांडे की जयंती

Hapur News : कांग्रेस जनों ने दिल्ली रोड स्थित जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय पर एकत्रित होकर आजादी के महान नायक पंडित मंगल पांडे की जयंती मनाई। इस दौरान कांग्रेस जनों ने महान नायक मंगल पांडे के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
जिलाध्यक्ष ने कहा
जिलाध्यक्ष राकेश त्यागी ने मंगल पांडे को याद करते हुए कहा कि मंगल पांडे एक भारतीय स्वतंत्रता सेनानी थे, जिन्होंने 1857 में भारत के प्रथम स्वाधीनता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने कहा कि मंगल पांडे की बहादुरी और बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।
पूर्व विधायक ने कहा
पूर्व विधायक गजराज सिंह ने कहा कि भारत के स्वाधीनता संग्राम में मंगल पांडे की महत्वपूर्ण भूमिका को लेकर भारत सरकार द्वारा उनके सम्मान में एक डाक टिकट जारी किया गया था। उन्होंने कहा कि मंगल पांडे का बलिदान हमें आज भी प्रेरित करता है।
कांग्रेस जनों ने लिया प्रण
कांग्रेस जनों ने मंगल पांडे के जीवन से प्रेरणा लेते हुए उनके सिद्धांतों पर चलने का प्रण लिया। इस दौरान अनुशासन समिति के चेयरमैन अरविंद शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष सैय्यद अयाजुद्दीन, पूर्व शहर अध्यक्ष दिनेश चंद शर्मा और अन्य कांग्रेस जन मौजूद रहे।