राज्यउत्तर प्रदेश

Noida: नोएडा पहुंचे अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ओपी राजभर, ऑपरेशन सिंदूर और अवैध मदरसों पर दिया बड़ा बयान

Noida: नोएडा पहुंचे अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ओपी राजभर, ऑपरेशन सिंदूर और अवैध मदरसों पर दिया बड़ा बयान

रिपोर्ट: अमर सैनी

उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ओम प्रकाश राजभर आज नोएडा दौरे पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर बड़ा बयान दिया और अवैध मदरसों पर सरकार की कार्रवाई का भी स्पष्ट रूप से बचाव किया। उन्होंने कहा कि भारत की सेना ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है और विपक्ष को सेना से सबूत मांगने की जरूरत नहीं है क्योंकि पाकिस्तान खुद ही सबूत बन गया है।

ओपी राजभर ने कहा, “जो लोग सेना से सबूत मांगते थे, आज उन्हें पाकिस्तान ही जवाब दे रहा है। हमें अपनी सेना पर गर्व है। ऑपरेशन सिंदूर ने यह साबित कर दिया है कि भारत अपनी संप्रभुता और सुरक्षा से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं करेगा।”

अवैध मदरसों पर हो रही कार्रवाई को लेकर भी उन्होंने दो टूक कहा कि केवल वही मदरसे निशाने पर हैं जो अवैध रूप से संचालित हो रहे हैं या फिर जिनमें संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी सामने आई है। उन्होंने कहा, “मदरसे शिक्षा के लिए हैं, लेकिन अगर वहां पर विदेशियों को शरण दी जा रही है या किसी भी प्रकार की गैरकानूनी गतिविधि हो रही है, तो ऐसे संस्थानों पर कार्रवाई होना तय है।”

राजभर ने यह भी स्पष्ट किया कि जो मदरसे नियमों के तहत पंजीकृत हैं और शिक्षा के कार्य में लगे हुए हैं, उन्हें किसी भी प्रकार की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा, “कानून का राज कायम है। जो सही कर रहा है, उसे कोई नहीं छेड़ेगा, लेकिन जो गलत कर रहा है, उसे बख्शा नहीं जाएगा। इसमें किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए।”

>>>>>>>>>>

Realme GT 6 भारत में लॉन्च होने की पुष्टि। अपेक्षित स्पेक्स, फीचर्स, और भी बहुत कुछ

Related Articles

Back to top button