Noida: नोएडा में FNG 121 पर प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाई, अवैध घोषित की गईं दर्जनों बिल्डिंगें

Noida: नोएडा में FNG 121 पर प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाई, अवैध घोषित की गईं दर्जनों बिल्डिंगें
रिपोर्ट: अमर सैनी
नोएडा में तेजी से हो रहे अनाधिकृत निर्माण पर लगाम कसते हुए नोएडा प्राधिकरण ने FNG 121 क्षेत्र में अवैध रूप से बन रही कई बिल्डिंगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। सुबह से प्राधिकरण की टीम ने FNG सर्विस रोड और पुश्ता रोड के दोनों ओर बनी बिल्डिंगों पर ‘यह बिल्डिंग अवैध है’ का बोर्ड लगाकर उन्हें अवैध घोषित करना शुरू कर दिया। प्राधिकरण की ओर से पहले भी इन निर्माणों को लेकर कई बार नोटिस जारी किए जा चुके थे, लेकिन बावजूद इसके निर्माण कार्य जारी था। अब प्राधिकरण ने सीधे कार्रवाई करते हुए होटल, ओयो, फ्लैट और निर्माणाधीन भवनों को चिह्नित कर अवैध करार दिया है।
गायत्री वाटिका के नाम से बनी छह मंजिला फ्लैट बिल्डिंग को भी प्राधिकरण ने अवैध बताया है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यह निर्माण नोएडा प्राधिकरण की कब्जा प्राप्त भूमि पर किया जा रहा था, जो पूरी तरह से नियमों के खिलाफ है। प्राधिकरण की टीम द्वारा की जा रही इस कार्रवाई से क्षेत्र के अन्य अवैध निर्माणकर्ताओं में हड़कंप मच गया है। सूत्रों के अनुसार प्राधिकरण अब अगले चरण में इन अवैध निर्माणों को ध्वस्त करने की प्रक्रिया शुरू करेगा। नोएडा प्राधिकरण ने एक बार फिर स्पष्ट किया है कि शहर में अवैध निर्माण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे, और यदि किसी भी तरह की निर्माण गतिविधि बिना अनुमति या अधिकृत नक्शे के खिलाफ पाई गई तो कठोर कार्रवाई की जाएगी।