उत्तर प्रदेशभारत

उत्तर प्रदेश, नोएडा: डीसीपी के पेशकार व दारोगा निलंबित, चौकी प्रभारी की हो रही जांच

उत्तर प्रदेश, नोएडा: डीसीपी के पेशकार व दारोगा निलंबित, चौकी प्रभारी की हो रही जांच

अमर सैनी

उत्तर प्रदेश, नोएडा।नोएडा जोन के डीसीपी रामबदन सिंह के पेशकार आदेश शर्मा को निलंबित कर दिया गया है। निलंबन की खबर से नोएडा जोन पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
वहीं सेंट्रल जोन के थाना फेज थ्री में तैनात दारोगा विकास जैन को भी निलंबित कर दिया गया है। इसके अलावा एक अन्य मामले में एक चौकी प्रभारी के खिलाफ जांच चल रही है।

निलंबन की पुष्टि करते हुए डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि पेशकार और दारोगा अपन-अपने उत्तरदायित्वों के प्रति लापरवाह थे। उनकी कई शिकायतें आ रही थी। जांच के बाद आरोप सही पाये जाने पर दोनों निलंबित कर दिया गया है।
इसके अलावा नोएडा जोन के ही फेस वन थाना क्षेत्र के गोलचक्कर चौकी प्रभारी का भी एक विडियो सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर वायरल हुआ है।बताया जा रहा है कि विडियो किसी मामले में रिश्वत को लेकर जुड़ा है। इसकी भी जांच विडियो वायरल होने के बाद शुरू हो गई है। जल्द ही जांच रिपोर्ट के आधार पर इस पर कार्रवाई हो सकती है।

Realme GT 6 भारत में लॉन्च होने की पुष्टि। अपेक्षित स्पेक्स, फीचर्स, और भी बहुत कुछ

Related Articles

Back to top button