दिल्ली

Jan Aushadhi Diwas 2025: जन औषधि दिवस पर आनंद विहार में जेनेरिक दवाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाई गई

Jan Aushadhi Diwas 2025: जन औषधि दिवस पर आनंद विहार में जेनेरिक दवाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाई गई

रिपोर्ट: रवि डालमिया

हर साल 7 मार्च को ‘जन औषधि दिवस’ मनाया जाता है, ताकि इस योजना के बारे में जागरूकता बढ़ाई जा सके और जेनेरिक दवाओं के उपयोग को प्रोत्साहित किया जा सके। इसी अवसर पर दिल्ली के आनंद विहार स्थित जन औषधि केंद्र का दौरा करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा, उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, स्थानीय विधायक ओमप्रकाश शर्मा, निगम पार्षद मोनिका पंत, शाहदरा जिला भाजपा अध्यक्ष दीपक गाबा और अन्य भाजपा कार्यकर्ता व स्थानीय लोग मौजूद रहे।

केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच के कारण यह योजना 2019 में शुरू हुई थी, जिससे देश के 140 करोड़ लोगों को सस्ती दवाएं उपलब्ध कराई जा सकें। उन्होंने कहा कि जन औषधि केंद्रों के माध्यम से जनता को दवाइयों पर करोड़ों रुपये की बचत हुई है। सरकार का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा लोगों तक कम कीमत पर जीवनरक्षक दवाइयां पहुंचाना है।

राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने बताया कि प्रधानमंत्री जन औषधि परियोजना शुरू होने के बाद अब तक 15,000 जन औषधि केंद्र खोले जा चुके हैं, जिससे गरीबों को लगभग 30,000 करोड़ रुपये की बचत हुई है। उन्होंने कहा कि इन केंद्रों पर मिलने वाली उच्च गुणवत्ता वाली दवाइयां सामान्य दरों से 50 से 90 प्रतिशत तक सस्ती होती हैं। यहां तक कि महंगी दवाइयां भी 50 प्रतिशत से अधिक कम कीमत पर उपलब्ध हैं।

उन्होंने कहा कि यह योजना आम जनता का अधिकार है, और हर व्यक्ति को इसका लाभ उठाना चाहिए। प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना ने आम जनता को किफायती दामों पर गुणवत्तापूर्ण दवाइयां उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है, जिससे देश के हर कोने तक स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित हुई है।

‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई

Related Articles

Back to top button