Faridabad: फरीदाबाद की बेटी डॉक्टर अनुभवा महाजन को राष्ट्रपति एट होम कार्यक्रम का निमंत्रण
रिपोर्ट: संदीप चौहान
Faridabad की डॉक्टर अनुभवा महाजन को 26 जनवरी को नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रपति एट होम कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण मिला है। यह सम्मान उन्हें उनके एनजीओ द्वारा इनविजिबल डिसेबिलिटी से पीड़ित लगभग 50,000 लोगों का इलाज करने और उनकी मदद करने के लिए दिया गया है। पोस्ट ऑफिस के कर्मचारी विशेष रूप से उनके घर पर निमंत्रण पत्र लेकर पहुंचे और यह सम्मानजनक पत्र सौंपा।
Faridabad की डॉ. अनुभवा महाजन ने निमंत्रण प्राप्त करने पर भारत सरकार का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह उनके समाजसेवी कार्यों का सम्मान है। उन्होंने अपने कार्यों को और भी ज्यादा दृढ़ता से आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता जताई। डॉ. अनुभवा पेशे से एक डेंटिस्ट हैं और खुद इनविजिबल डिसेबिलिटी (नसों की बीमारी) से जूझ रही हैं। अपनी इस पीड़ा के कारण उन्होंने एक एनजीओ की स्थापना की और इस क्षेत्र में लोगों की मदद करना शुरू किया। उनके एनजीओ ने नसों की बीमारी, कम दिखाई देना, गूंगा या बहरा होना, थैलेसीमिया और होमोफीलिया जैसी बीमारियों से पीड़ित 50,000 लोगों को राहत पहुंचाई है।
डॉ. अनुभवा ने बताया कि उनके पिता, जो एक उद्योगपति हैं, एनजीओ के वित्तीय प्रबंधन का पूरा ध्यान रखते हैं और सीएसआर फंड का इंतजाम भी करते हैं ताकि किसी तरह की धन की कमी समाज सेवा में बाधा न बने। इस मौके पर उनके माता-पिता ने अपनी बेटी की उपलब्धि पर गर्व जताया और कहा कि यह पूरे परिवार के लिए गर्व का पल है। पोस्ट ऑफिस के कर्मचारियों ने भी डॉक्टर अनुभवा के समाजसेवी कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे लोग समाज के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। राष्ट्रपति एट होम कार्यक्रम में भाग लेकर डॉक्टर अनुभवा महाजन अपने नेक कार्यों को एक नई पहचान देने के लिए तत्पर हैं।