सेक्टर 20 पंचकूला में पी जी आई ग्रुप हाऊसिंग सोसाइटी के पीछे की मुख्य सड़क पर पड़े बड़े गड्ढे जो दे रहे हैं हादसों को न्योता ।
* अगर कोई जान माल का नुकसान हुआ तो नगर निगम की तकनीकी शाखा के अधिकारी होंगे जिम्मेदार- ओ पी सिहाग
पंचकूला, 9 जनवरी: जजपा नेता एवं पीपल्स फ्रंट पंचकूला के अध्यक्ष ओ पी सिहाग ने कहा कि पंचकूला के काफ़ी सेक्टरो की अंदरुनी सडकों की ठीक ढंग से देखभाल नहीं होने के कारण हालत बहुत खराब है। उन्होंने बताया कि सेक्टर 20 में पी जी आई सोसाइटी के पीछे वाली मुख्य सड़क पर पिछले कई महीनों से बहुत ज्यादा बड़े गड्ढे होने के कारण सेंकड़ों लोगों को बहुत बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि नगर निगम पंचकूला की तकनीकी शाखा के अधिकारियों की लापरवाही की वज़ह से सेक्टर 20 की सडकों की खस्ता हालत है विशेष रूप से सन सिटी के सामने वाली मुख्य सड़क जगह जगह टूटी हुई है। उन्होंने कहा कि सेक्टर 20 में ही 108 नंबर सोसाइटी के सामने रोड कट की वज़ह से दो महीने पहले एक गरीब व्यक्ति की मौत हो गई थी।
पीपल्स फ्रंट पंचकूला के अध्यक्ष ओ पी सिहाग ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सेक्टर 20 में या पंचकूला में कहीं भी टूटी हुई गड्ढों वाली सडकों की वज़ह से कोई जान माल का नुकसान होता है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी नगर निगम या सबंधित विभाग के इंजिनियरो की होगी तथा पीपल्स फ्रंट पंचकूला ऐसे लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने से नहीं चुकेगा । सिहाग ने पंचकूला शहर तथा पूरे नगर निगम क्षेत्र में सडकों तथा विकास कार्यों से संबंधित विभागों के अधिकारियों से अपील की है कि युद्धस्तर पर अभियान चलाकर जहां सडकें टूटी हुई है , रोड कट हैं या ज्यादा गड्ढे हैं उनको तुरंत ठीक किया जाए ताकि आम लोगों को कोई परेशानी न आए।