उत्तर प्रदेश, नोएडा: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की नोएडा एयरपोर्ट और फिल्म सिटी के कार्यो की समीक्षा
उत्तर प्रदेश, नोएडा: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की नोएडा एयरपोर्ट और फिल्म सिटी के कार्यो की समीक्षा
अमर सैनी
उत्तर प्रदेश, नोएडा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गौतमबुद्ध नगर के विकास कार्यों की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने रविवार को दिल्ली स्थित यूपी सदन में नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण से विकास कार्यों की जानकारी ली। इसमें विभिन्न परियोजनाओं को लेकर किसान संबंधी मुद्दों पर चर्चा हुई। अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री के समक्ष औद्योगिक विकास, निवेश, विकास परियोजनाओं, भूमि की उपलब्धता और किसानों से जुड़े मुद्दे रखे गए।
बैठक में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट और जेवर में बन रहे फिल्म सिटी प्रोजेक्ट की प्रगति के बारे में भी मुख्यमंत्री को जानकारी दी गई। इसके अलावा शहर के अंदर नोएडा अथॉरिटी के महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट चल रहे हैं जैसे नोएडा एलिवेटेड रोड, सेक्टर-151ए में इंटरनेशनल गोल्फ कोर्स, सेक्टर-96 में प्रशासनिक भवन, सेक्टर-51-52 मेट्रो स्टेशन के बीच स्काईवॉक आदि। ग्रेप-4 के कारण कई प्रोजेक्ट देरी से चल रहे हैं, इसको लेकर भी कुछ दिशा-निर्देश दिए गए। इसके अलावा आवंटन नीति पर भी चर्चा हुई।वहीं अमिताभ कांत की संस्तुति के अनुसार तीनों प्राधिकरणों में 25 प्रतिशत की दर से कितने बिल्डरों ने पैसा जमा किया। कितने खरीदारों की रजिस्ट्री हुई। इसको लेकर समीक्षा की गई। आपको बता दें कि अब तक बिल्डर नोएडा प्राधिकरण में करीब 500 करोड़ रुपये जमा कर चुके हैं। बैठक में तीनों प्राधिकरणों के सीईओ, एसीईओ और ओएसडी, जीएम शामिल हुए।
‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई