
अमर सैनी
नोएडा। पूर्वांचल मित्र मंडल छठ पूजा समिति की बैठक सेक्टर 31 स्थित शहीद भगत सिंह पार्क में हुई। बैठक में छठ पूजा की तैयारियों पर चर्चा की गई। बैठक में कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रणनीति बनाई गई।
इस अवसर पर समित के महासचिव राघवेंद्र दुबे ने बताया कि 7 नवम्बर को सूर्य उपासना का महापर्व सेक्टर 31 के शहीद भगत सिंह पार्क में पूरी श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जाएगा। 7 नवम्बर को अस्ताचलगामी सूर्य को छठव्रतियों द्वारा अर्घ्य दिया जाएगा वहीं 8 नवम्बर को उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा। सुरक्षा व्यवस्था का सही प्रबंधन हो इसकी बैठक में चर्चा की गई। छठ व्रतियों को कोई असुविधा ना हो इसका पूरा ख्याल रखा जाएगा। घाट का निर्माण जल्द शुरू कर दिया जाएगा जिससे समय रहते सारी तैयारियां पूरी हो सकें।इस अवसर पर आयोजन समिति के संयोजक अर्जुन प्रजापति, जय प्रकाश, तरुण कुमार, गजेंद्र सिंह, अविनाश सिंह, राजेश अंबावता , मंगल ठाकुर , मयंक सिंह, सुजीत केसरी, मोहित केसरी, सुधीर राय सहित तमाम आयोजन समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे।