पितृपक्ष में तृपण और पिंडदान ऑनलाइन बुकिंग करा रहे लोग
पितृपक्ष में तृपण और पिंडदान ऑनलाइन बुकिंग करा रहे लोग
अमर सैनी
नोएडा। ऑनलाइन पूजा और दर्शन का चलन बढ़ रहा है। लोग अब हर तरह के अनुष्ठान ऑनलाइन करा रहे हैं। ऐसे में पितृपक्ष में श्राद्धकर्म के लिए भी बुकिंग शुरू हो गई है। इसके लिए शहर के मंदिरों में पुजारियों की ओर से तर्पण व्यवस्था की विशेष तैयारियां की गई हैं। कुछ पंडित ऑनलाइन भी तर्पण करवा रहे हैं। शहर में ऑनलाइन तर्पण के लिए करीब 40 फीसदी लोगों ने बुकिंग कराई है। उन्हें सिर्फ नाम और गोत्र बताना होगा और अनुष्ठान पूर्ण करा दिया जाएगा। इसके अलावा घरों में जाकर भी पूजा करवाते हैं। इसकी बुकिंग दक्षिणा 1100 से लेकर 5100 रुपये तक है। बता दें कि पितृपक्ष 18 सितंबर से शुरू होने वाला है। ऐसे में लोग अपने पितृ पूजन के लिए पंडितों की पहले बुकिंग करवा रहे हैं। वहीं, इसके लिए ऑनलाइन साइट और एप के माध्यम से भी पूजा की बुकिंग चल रही हैं। एक एप के जरिए पूजा और श्राद्धकर्म कराने वाले पंड़ित आलोकनाथ ने बताया कि वह मंदिर के साथ-साथ विभिन्न ऑनलाइन साइट पर रजिस्टर्ड हैं। इसके माध्यम से लोग उनसे संपर्क कर पूजा के लिए बुकिंग करवा सकते हैं। पितृ पक्ष के मौके पर सबसे ज्यादा बुकिंग होती है। तर्पण के लिए अलग-अलग दक्षिणा तय की गई है, लेकिन किसी को ज्यादा दक्षिणा देने के लिए बाध्य नहीं किया जाता। उन्होंने बताया कि आमतौर पर तर्पण के दौरान पंडित भोग के लिए 500 रुपये, पितृ तर्पण के लिए 1000 रुपये और पिंडदान के लिए 2000 रुपये तक दक्षिणा ली जाती है।
इन दिनों ऑनलाइन तर्पण के लिए भी बुकिंग हो रही है। वीडियो कॉलिंग के माध्यम से ही पंडित अपने यजमान को तर्पण के साथ आहूति देने का उच्चारण करवाने समेत सभी जरूरी क्रिया भी करवाते हैं। इसमें बिहार के गया के साथ-साथ विभिन्न पवित्र नदियों में पितृपक्ष के दौरान पूजन करवाया जाता है। वहीं, पितृपक्ष के मौके पर शहर के लगभग सभी मंदिरों में तर्पण की व्यवस्था है। इसी के साथ मंदिरों में पंडितों द्वारा तर्पण कराने के लिए लोग पहुंच रहे हैं। इसके अलावा घरों में भी लोग पितृपक्ष का तर्पण करा रहे हैं। वहीं, इसमें घर बैठे हरिद्वार और गया में भी लोग ऑनलाइन माध्यम से पिंडदान करा सकते हैं।