अमर सैनी
नोएडा। कई दिनों से हो रही बारिश के बीच जेवर विधायक गुरुवार को अधिकारियों के साथ क्षेत्र के गांवों में पहुंचे। इस दौरान सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने जलभराव पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि इस मामले में शासन स्तर पर कार्रवाई की जाएगी।
जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह अधिकारियों के साथ गांव रन्हेरा और बांकापुर पहुंचे। उनके साथ एसडीएम अभय प्रताप सिंह और एडीएम अतुल कुमार और सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता मोर मुकुट और पुलिस अधिकारी थे।
गांवों में जलभराव को लेकर विधायक ने सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता से नाराजगी जताई और कहा कि बारिश से पहले आपको सभी नालों और माइनरों की सफाई करा लेनी चाहिए थी, जो आपने समय रहते नहीं कराई, यह आपकी घोर लापरवाही है। आपकी इसी लापरवाही के कारण गांवों में जलभराव की समस्या पैदा हुई है। उन्होंने अधिकारियों से गांवों से पानी की निकासी की व्यवस्था करने को कहा, ताकि स्थिति न बिगड़े और ग्रामीणों को परेशानी न उठानी पड़े। गांवों में जलभराव की समस्या का स्थायी समाधान निकालने के लिए प्रस्ताव तैयार कर क्रियान्वित किया जाए।