दिल्लीभारत

राष्ट्रपति ने रोगी सेवा में अग्रणी 15 नर्सों को प्रदान किया राष्ट्रीय पुरस्कार

-राजधानी दिल्ली की इग्नाटियस डेलोस फ्लोरा और प्रेम रोज सूरी भी सम्मानित

नई दिल्ली, 11 सितम्बर:राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बुधवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में नर्सिंग पेशेवरों को वर्ष 2024 के लिए राष्ट्रीय फ्लोरेंस नाइटिंगेल पुरस्कार प्रदान किए। कुल मिलाकर, 15 नर्सों को समाज के प्रति उनके कर्तव्य और सेवा के प्रति उत्कृष्ट प्रतिबद्धता के सम्मान में यह पुरस्कार प्रदान किया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा, स्वास्थ्य राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद थे।

राष्ट्रपति ने दिल्ली से आर्मी अस्पताल की नर्स- मेजर जनरल इग्नाटियस डेलोस फ्लोरा और सफदरजंग अस्पताल के संक्रामक रोग विभाग में कार्यरत नर्स प्रेम रोज सूरी को राष्ट्रीय फ्लोरेंस नाइटिंगेल पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया। साथ ही उन्हें योग्यता प्रमाणपत्र, एक लाख रुपये नकद और पदक प्रदान किया गया। पुरस्कार विजेताओं को बधाई देते हुए जे पी नड्डा ने कहा कि यह सम्मान उन्हें सार्वजनिक सेवा में सीमाओं को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि “नर्स स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र की रीढ़ हैं।”

इसके अलावा अंडमान और निकोबार द्वीप समूह से एएनएम शीला मोंडल, अरुणाचल प्रदेश से एएनएम इकेन लोलेन, पुडुचेरी से एएनएम विद्या कौमरी वी, सिक्किम से एएनएम जानुका पांडे, पश्चिम बंगाल से एएनएम अनिंदिता प्रमाणिक, मणिपुर से एलएचवी ब्रह्मचारिमयम अमुसाना देवी, जम्मू और कश्मीर से नर्स डॉ. तबस्सुम इरशाद हांडू, कर्नाटक से नर्स डॉ. नागराजैया, लक्षद्वीप से नर्स शमशाद बेगम, महाराष्ट्र से नर्स आशा वोमनराव बावने, मिजोरम से नर्स एच मनकीमी, ओडिशा से नर्स संजुंता सेठी और राजस्थान से नर्स राधे लाल शर्मा को भी योग्यता प्रमाणपत्र, एक लाख रुपये नकद और पदक प्रदान किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button