Cyber Crime: नोएडा पुलिस ने अगस्त महीने में 12 साइबर ठगों को भेजा जेल, ठगी के मामले में 4.81 करोड़ की रकम कराई फ्रिज
नोएडा पुलिस ने अगस्त महीने में 12 साइबर ठगों को भेजा जेल, ठगी के मामले में 4.81 करोड़ की रकम कराई फ्रिज
रिपोर्ट: अमर सैनी
नोएडा में साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने अगस्त महीने में आए 22 मामलों में चार करोड़ 81 लाख रुपए फ्रीज कराकर पीड़ितों को वापस कराए हैं। इस दौरान 12 जालसाज़ को दबोच कर पुलिस ने सलाखों के पीछे भी भेजा है। साइबर क्राइम थाने के प्रभारी ने बताया कि साइबर ठगी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ठगी की शिकायत मिलते ही उन खातों को फ्रीज कराने का प्रयास किया जाता है, जिनमें ठगी की रकम ट्रांसफर होती है। अगस्त में पुलिस को इसमें उल्लेखनीय सफलता मिली है।
साइबर क्राइम थाने में दर्ज दस केस और पोर्टल से मिली 12 शिकायतें समेत कुल 22 मामलों में पुलिस ने चार करोड़ 81 लाख 38 हजार 806 करोड़ रुपए की रकम को फ्रीज कराया है। यह रकम पीड़ितों के मूल खाते में फिर से ट्रांसफर कर दी गई है। साइबर ठगी से संबंधित मामलों का त्वरित संज्ञान लेते हुए पुलिस पीड़ितों को जल्द से जल्द सहायता प्रदान करने का प्रयास करती है। पुलिस द्वारा संबंधित बैंक अधिकारियों और अन्य एजेंसियों से सामंजस्य स्थापित करते हुए साइबर ठगी के पैसों को जल्द से जल्द पीड़ितों के खातों में वापस कराया जाता है। इसके अलावा माह में करोड़ों की ठगी में शामिल 12 आरोपियों को भी पुलिस ने दबोचा है। इसमें से ज्यादातर वे आरोपी है जिन्होंने ठग गिरोह को कमीशन पर अपना खाता उपलब्ध कराया है।