अमर सैनी
नोएडा। थाना दादरी क्षेत्र में जीटी रोड स्थित मिहिर भोज बालिका इंटर कॉलेज के सामने गुरुवार रात को एक नाबालिग बच्चे की तालाब मे नहाते समय डूबने से मौत हो गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने तालाब से बच्चे को निकाल कर अस्पताल भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया है।
थाना दादरी के प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि दादरी के नई आबादी के रहने वाले मुस्तकीम का 11 वर्षीय बेटा समीर अन्य बच्चों के साथ बृहस्पतिवार देर शाम करीब आठ बजे मिहिर भोज कॉलेज के सामने तालाब में नहाने आया था। नहाते वक्त बच्चा तालाब के गहरे पानी में चला गया। इस वजह से वह डूब गया। उसके साथी अन्य बच्चों ने भाग कर घटना की जानकारी पीड़ित स्वजन को दी। मौके पर पीड़ित परिजन पहुंच गए। उसके बाद सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्चे की तलाश कर साढ़े नौ बजे के करीब बाहर निकाल कर अस्पताल भर्ती कराया। जहां डाक्टरों ने बच्चें को मृत घोषित कर दिया।