महिला डॉक्टर के घर से लाखों के जेवरात चोरी
महिला डॉक्टर के घर से लाखों के जेवरात चोरी

अमर सैनी
नोएडा। थाना बिसरख में एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके घर पर रहने के लिए आई उसकी सहेली, उसके पति और देवर ने उसके घर से लाखों रुपए कीमत के जेवरात चोरी कर लिया है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि सोनाली कुमारी पत्नी डॉक्टर संदीप साहू निवासी गौर सिटी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 27 जुलाई को उसकी दोस्त पूजा निवासी सेक्टर 12 नोएडा उसके घर पर आई थी। इसी बीच उसका पति और देवर भी उसके घर आ गए। पीड़िता के अनुसार तीनों लोग रात के समय उसके घर पर रुके। थाना प्रभारी ने बताया कि महिला के अनुसार रात 3 बजे उसकी दोस्त पूजा उसके पति और देवर उसके घर से चले गए। जब उन्हें शक हुआ तो उन्होंने अपने घर में रखा सामान देखा। महिला के अनुसार आरोपियों ने उनके घर से लाखों रुपए कीमत के जेवरात चोरी कर लिया है। उन्होंने बताया कि पीड़िता ने जब उनसे बात की तो आरोपियों ने कहा कि तुम्हारे पास क्या सबूत है कि हमने चोरी की है। थाना प्रभारी ने बताया कि महिला की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।