दिल्ली मीट मर्चेंट एसोसिएशन ने कावड़ मार्ग पर मीट की दुकान चलाने वालों से दुकान बंद रखने की अपील की
दिल्ली मीट मर्चेंट एसोसिएशन ने कावड़ मार्ग पर मीट की दुकान चलाने वालों से दुकान बंद रखने की अपील की
रिपोर्ट: रवि डालमिया
कावड़ यात्रा के मद्देनजर दिल्ली मीट मर्चेंट एसोसिएशन ने कावड़ मार्ग पर मीट की दुकान चलाने वालों से दुकान बंद रखने की अपील की है. दिल्ली मीट मर्चेंट एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी इरशाद कुरैशी ने बताया कि दिल्ली मीट मर्चेंट एसोसिएशन के तरफ से दिल्ली के कावड़ मार्ग पर मीट की दुकान चलाने वालों से दुकान बंद करने की अपील की गई है , साथ ही उनसे कहा गया है कि अगर दुकान बंद नहीं कर सकते तो ऐसा इंतजाम करें कि दूसरों की भावनाएं आहत न हो. कावड़ यात्रियों को कोई परेशानी ना हो ताकि सद्भावना बनी रहे .
उन्होंने कहा कि दिल्ली मीट मर्चेंट एसोसिएशन सभी धर्मो की भावना सम्मान करती है . ताकि किसी की आस्था को नुकसान न पहुंचे . देश का माहौल अच्छ बना रहे. इरशाद कुरैशी ने कहा कि दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में सड़क किनारे अवैध रूप से मीट बेची जाती है, यहाँ तक की वह सकड़ किनारे ही मीट की कटाई भी करते है. लेकिन दिल्ली पुलिस और दिल्ली नगर निगम इस तरफ आंखें मूंदे बैठी है . इस तरीके की दुकानों में साफ सफाई हाइजीन का कुछ भी ख्याल नहीं रखा जाता. जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है. दिल्ली मीट मर्चेंट एसोसिएशन संगठन ने इस संबंध में दिल्ली नगर निगम और दिल्ली पुलिस से कई बार कार्रवाई की मांग कर चुका है लेकिन कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति होती है .