MCD के 192 सफाई कर्मचारियों को असिस्टेंट सैनेटरी इंस्पेक्टर की पोस्ट पर प्रमोट किया गया
MCD के 192 सफाई कर्मचारियों को असिस्टेंट सैनेटरी इंस्पेक्टर की पोस्ट पर प्रमोट किया गया
रिपोर्ट: रवि डालमिया
एमसीडी में काम करने वाले 192 सफाई कर्मचारियों को असिस्टेंट सैनेटरी इंस्पेक्टर की पोस्ट पर प्रमोट कर दिया गया। एमसीडी के अधिकारियों का कहना है कि एक साथ भारी संख्या में एएसआई बनाए जाने से सफाई व्यवस्था और बेहतर बनेगी। क्योंकि लंबे समय तक सफाई कर्मचारी और सैनेटरी गार्ड के रूप में काम करने से उन्हें पता है कि किस तरह से सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाया जा सकता है। एमसीडी ने जिन 192 एएसआई की लिस्ट जारी है, उसमें सात फिजिकल हैडिकैप्ड और 17 यूआर श्रेणी के शामिल हैं। इनके अलावा, बाकी सभी एससी कैटिगरी से है। एमसीडी में दो दशक से अधिक समय से रेगुलर सफाई कर्मचारी का काम करने वालों को प्रमोट किया है।
वही आर वी ऊंटवाल ने कहा कि इस भर्ती में बहुत सारे झोल नजर आ रहे हैं पहले एमडी अलग-अलग थी लेकिन अब एक होने की वजह से शाहदरा साउथ जोन और नॉर्थ जोन के जो अधिकारी हैं उनके लिस्ट में नाम आया है या नहीं यह तो बाद ही पता चलेगा लेकिन आपको बता दें कि इसके अंदर हमें भ्रष्टाचार नजर आ रहा है क्योंकि जो लिस्ट निकली गई है उसमें दो-दो साल का सर्टिफिकेट लेकर और उनको लिस्ट में नाम दिया गया है अगर इसकी जांच हो तो पता चल जाएगा की किस तरीके से कर्मचारी का प्रमोशन हुआ है इसको लेकर हमने अधिकारी को कंप्लेंट भी डाली है इन्होंने जो बाहर से लोग बुलाए थे उनको इस लिस्ट में जगह दी है।