भारत

जल भराव:तुलसी निकेतन में सड़कों पर पानी भरने से

जल भराव:तुलसी निकेतन में सड़कों पर पानी भरने से

अमर सैनी

गाजियाबाद। नालियों की सफाई नहीं होने से पानी निकलकर तुलसी निकेतन की सड़को पर भर गया है। जलभराव से 15 सौ से अधिक लोग प्रभावित है। नाला चौक हो होने से सड़क पर पानी भर गया है। बारिश से पहले नालियों की सफाई के लिए जीडीए में कई बार शिकायत की मगर नालियों की सफाई नहीं की गई।

नालों की सफाई नहीं होने के कारण तुलसी निकेतन में जगह-जगह पानी भर गया है। इससे लोगों को आने जाने में समस्या का सामना करना पड़ रहा है। बारिश से पहले नालियों की सफाई के लिए जीडीए में कई बार शिकायत की मगर अधिकारी अश्वासन देकर टाल देते थे। 15 मिनट बारिश होने से कॉलोनी में पानी भर गया है। नाले की समय पर सफाई नहीं होने के से पानी आगे नहीं जा पा रहा है। स्थानीय निवासी कुलदीप कसाना ने बताया है कि नाला जाम होने से बाजार व कॉलोनी में पानी भर गया है। बारिश से पहले नाले की सफाई के लिए कई बार शिकायत की मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई। यदि समय पर नाले की सफाई कर दी जाती तो आज जल भराव की समस्या से जूझना नहीं पड़ता। वहीं रितु सरीन कहा कहना नालियों का गंदा पानी घरों में अंदर भरने लगा है, इसे बदबू फैल रही है। कॉलोनी में पानी भरने से दुपहिया वाहन चालकों बहुत परेशानी आ रही है। शबीना का कहना है कि बाजार में समान लेकर आने वाले कई ई रिक्सा, टैंपो के इंजन में पानी भरने से बीच रास्ता में खराब हो चुके है। नाले में सिल्ट जमने के कारण पानी आगे नहीं जा पा रही है। जीडीए में शिकायत पर भी कोई कार्रवाई नहीं गई। यदि नाले की सफाई समय पर हो जाती तो कॉलोनी में जल भराव नहीं होता।

पंप बंद होने के कारण नहीं निकल पा रहा पानीः

तुलसी निकेतन नीचा और नाला ऊचां पड़न के कारण पानी बाहर नहीं निकल पाता है। इसके लिए मैन नाले के पास 40 एचपी का पंप लगा हुआ है, जोकि बिजली नहीं आने से चल नहीं पाता है। इससे तुलसी निकेतन में जलभराव की समस्या से जूझना पड़ता है। लोगों ने जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स को डीजल से पंप चलने के लिए पत्र लिखा। साथ ही नालियों की सफाई की मांग की।

जीडीए के अधिशांसी अभियंता विनोद कटारिया का कहना की नालों की सफाई की जा रही है। जल्द पानी निकलावा दिया जाएगा। पंप को डीजल से चलाने के लिए भी प्रस्ताव भेजा गया है। समस्या का जल्द निवारण किया जाएगा।

बस अड्डे पर पानी भरने से यात्री परेशानः

नाले का पानी आगे नहीं जाने से कौशांबी बस स्टैंड पर जलभराव हो गया है। इससे यात्रियों को परेशानी हो रही। गेट नंबर एक व तीन दो के सामने एक-एक फीट पानी भर गया है। इससे यात्रियों को बस स्टैंड में अंदर आने जाने में परेशानी हो रही है। मजूबरन यात्रियों को पानी के बीच से आना जाना पड़ रहा है। वहीं कौशांबी एआरएम शिवबालक का कहना कि बस अड्डे की सफाई की जा रही है। बस अड्डे से जल्द पानी बाहर निकाला जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button