नोएडा में ध्वस्त की 4 मंजिला इमारत
- सात दिन पहले की गई थी सील, 1500 वर्गमीटर में हुआ है अवैध निर्माण

अमर सैनी
नोएडा। प्राधिकरण की अर्जित जमीन पर अवैध निर्माण को लेकर प्राधिकरण सख्त है। करीब एक सप्ताह पहले प्राधिकरण ने सेक्टर-104 की हाजीपुर खसरा नंबर 412 पर बनी एक इमारत को सील किया था। जिस पर लिखा था ये इमारत अवैध है। नोटिस का जवाब नहीं देने पर सोमवार को प्राधिकरण की टीम दस्ता और स्थानीय पुलिस के साथ मौके पर पहुंची। यहां प्राधिकरण ने इमारत को ध्वस्त करने के लिए अंदर से उसे तोड़ना शुरू किया।
ये इमारत चार फ्लोर की है। जिसका कंस्ट्रक्शन अभी चल रहा था। इस दौरान सभी फ्लोर पर बने कांच के केबिन और शीशों को तोड़ा गया। कोई हंगामा न हो इसके लिए भारी पुलिस बल तैनात रहा। आगामी दो से तीन दिनों में इमारत को ध्वस्त किया जाएगा। साथ ही जमीन को प्राधिकरण अपने कब्जे में लेगा। जमीन प्राधिकरण की नियोजित जमीन है। प्राधिकरण अधिकारी ने बताया कि भू माफियाओं ने खसरा नंबर 412 की जमीन पर कब्जा किया था। ये जमीन करीब 1500 वर्गमीटर के आसपास है। इसकी कीमत करीब 50 करोड़ रुपए के आसपास आंकी जा रही है। इस पर तेजी के साथ निर्माण किया जा रहा था। प्राधिकरण अधिकारियों ने विजित के दौरान इसे सील करते हुए निर्माण कार्य रूकवा दिया था। साथ ही भू माफियाओं के खिलाफ संबंधित थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। इसी के साथ ही प्राधिकरण ने हिंडन विहार के आसपास बनी इमारतों को भी सील किया था। यहां भी कार्रवाई की जाएगी। बता दे अब तक प्राधिकरण करीब एक महीने में करीब 1.20 लाख वर्गमीटर जमीन को कब्जा मुक्त कराते हुए अवैध निर्माण हटाया। इस कुल जमीन की कीमत करीब 600 करोड़ रुपए के आसपास है।