भारत

नोएडा एयरपोर्ट से विमानों की उड़ान में होगी देरी, सीईओ ने चीफ सेक्रेटरी को बताया बड़ा कारण

नोएडा एयरपोर्ट से विमानों की उड़ान में होगी देरी, सीईओ ने चीफ सेक्रेटरी को बताया बड़ा कारण

अमर सैनी

नोएडा। लखनऊ में नोएडा एयरपोर्ट के निर्माण कार्यों की प्रगति को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (नायल) की 20वीं बोर्ड बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने की। इस बैठक में ट्रायल रन को लेकर कोई तिथि निर्धारित नहीं की गई, जिससे एयरपोर्ट से विमानों की उड़ान में देरी होने का अनुमान लगाया जा रहा है। हालांकि, एयरपोर्ट से सितंबर में उड़ान प्रस्तावित है।

बैठक में यमुना प्राधिकरण और यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने बोर्ड के समक्ष एयरपोर्ट के कार्यों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। सीईओ डॉ.अरुणवीर सिंह ने जानकारी दी कि एयरपोर्ट पर योजनानुसार कार्य पूरे किए जा रहे हैं और अब तक 80 प्रतिशत से अधिक कार्य पूरा हो चुका है। करीब 3900 मीटर का पहला रनवे बनकर तैयार हो गया है, इसके अलावा एटीसी और मौसम की जानकारी देने वाले उपकरण समेत रडार सिस्टम भी स्थापित किए जा चुके हैं।
टर्मिनल बिल्डिंग का कार्य अभी चल रहा है और इसे पूरा होने में समय लगेगा, क्योंकि इस पर लगने वाली स्टील विदेश से आनी है, जिसमें देरी हो रही है। अधिकारियों ने कार्यों को तय समय में पूरा करने पर जोर दिया है ताकि एयरपोर्ट समय पर संचालित हो सके। बैठक में ग्रेटर नोएडा के सीईओ एनजी रवि कुमार, नोएडा के सीईओ लोकेश एम ने ऑनलाइन प्रतिभाग किया। प्रमुख सचिव औद्योगिक विकास अनिल सागर, सचिव वित्त अम्मार रिजवी, निदेशक नागरिक उड्डयन कुमार हर्ष और नायल के नोडल ऑफिसर शैलेंद्र भाटिया भी इस बैठक में उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button