भीषण गर्मी और लू के कारण नोएडा में बढ़ी बिजली की मांग, टूटे ये पुराने रिकॉर्ड
भीषण गर्मी और लू के कारण नोएडा में बढ़ी बिजली की मांग, टूटे ये पुराने रिकॉर्ड

अमर सैनी
नोएडा। भीषण गर्मी और लू के चलते जिले में बिजली की मांग लगातार बढ़ रही है। बुधवार को बिजली की मांग अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए 2567 मेगावाट पर पहुंच गई है। इससे पहले 29 मई को सर्वाधिक 2500 मेगावाट बिजली दर्ज की गई थी। मात्र तीन दिन में बिजली की मांग में 254 मेगावाट की वृद्धि देखी गई। इससे विद्युत निगम की चिंता बढ़ गई है।
वितरण के बिजली घर ओवरलोड हो गए हैं। इसके चलते लगातार ट्रिपिंग और कटौती हो रही है। फॉल्ट भी बढ़ गए हैं। गौतमबुद्ध नगर में पूरे प्रदेश में सर्वाधिक बिजली खपत हो रही है। विद्युत निगम के पास 35 सौ मेगावाट क्षमता का बिजली ढांचा है, लेकिन वितरण सिस्टम इतना जर्जर है कि दो हजार मेगावाट से ऊपर मांग बढ़ते ही चोक करने लगता है।
यही कारण है कि बीते तीन माह से जिले में लगातार बिजली कटौती और ट्रिपिंग हो रही है। लगातार ट्रांसफार्मर फुंक रहे हैं औ केबिल में फाल्ट आ रहे हैं। ट्रांसफार्मर को बचाने के लिए बिजली घरों पर कूलर लगाए गए हैं। अर्थिंग केबल में प्रतिदिन पानी भरा जा रहा है। जमीन स्तर पर काम करने वाले विद्युत निगम के कर्मियों का साफ कहना है कि अब केवल वर्षा होने पर ही आपूर्ति राहत मिल सकती है।
250 करोड़ रुपये भी नहीं बढ़ा पाए क्षमता
विद्युत निगम के अधिकारियों ने बीते एक वर्ष में वितरण सिस्टम के बड़े स्तर पर कायाकल्प का दावा किया था। तत्कालीन एमडी की उपस्थिति में शहर की आरडब्ल्यूए के साथ हुई बैठक में निगम की तरफ से कराए गए काम का विवरण तक दिया गया था।
अलग-अलग योजनाओं में जिले को 250 करोड़ रुपये से अधिक का बजट मिला था, लेकिन गर्मी शुरू होते ही सारे दावे ध्वस्त हो गए। कागज में निगम के अधिकारी भले बेहतर आपूर्ति दिखा रहे हो, लेकिन जमीन स्तर पर लोगों को पिछले वर्ष से भी अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
वर्जन
जिले में बिजली की मांग लगातार अधिकतम बनी हुई है। बुधवार को अब तक की सर्वाधिक 2563 मेगावाट बिजली की मांग रही। आने वाले माह में 27 सौ तक पहुंचने की संभावना है। हमारा सिस्टम 35 सौ मेगावाट तक आपूर्ति दे सकता है। -अभिषेक सिंह, अधिशासी अभियंता यूपीपीटीसीएल