
असम CM हेमंत बिस्वा सरमा बोले- लोग अयोध्या के राम मंदिर जा रहे हैं लेकिन दिल्ली के मुख्यमंत्री दोबारा तिहाड़ जेल जाएंगे
रिपोर्ट: रवि डालमिया
असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने आज पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर में बीजेपी लोकसभा उम्मीदवार हर्ष मल्होत्रा के समर्थन में एक जनसभा को सम्बोधित कर प्रचार किया। स्थानीय विधायक अभय वर्मा, दिल्ली बीजेपी की उपाध्यक्ष लता गुप्ता, शाहदरा जिला बीजेपी के अध्यक्ष संजय गोयल, मीडिया समन्वयक यासीर जिलानी और हजारों लोग उपस्थित थे और उन्होने मंच पर चढ़ते हुए असम के मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए जय श्री राम और वंदे मातरम के नारे लगाये. असम के मुख्यमंत्री हिमंत विस्वा सरमा ने कहा कि पिछले चुनाव में हमने कहा था कि राम मंदिर बनाना है और इस बार के चुनाव में जब हम आपके बीच आए हैं तो राम मंदिर बन चुका है। इसलिए अब जीत भी तो बड़ी होनी चाहिए क्योंकि हमने अपने वायदों को पूरा किया है।