
दिल्ली के शकरपुर के कागज गोदाम में लगी भीषण आग, सोते-सोते ही जलकर हो गई एक कर्मी की मौत
रिपोर्ट: रवि डालमिया
पूर्वी दिल्ली के शकरपुर के नेहरू एन्क्लेव में कल देर रात उस वक्त हड़कंप मच गया, जब यहां एक पेपर के गोदाम में आग लग गई। आग इतनी अचानक लगी कि गोदाम के अंदर बने एक कमरे में सो रहे शख्स की जलकर मौत हो गई। घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई जिसके बाद दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और बुधवार सुबह 10 बजे सर्च ऑपरेशन के दौरान उन्हें गोदाम के कर्मचारी का शव मिला। मृतक की पहचान बिहार के नालंदा स्थित गांव सिरसा निवासी सतेंद्र के रूप में हुई है। उसकी मौत की खबर से उसके परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। मौके पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम पहुंची हुई है और मामले की जांच कर रही है। अभी यह पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हो सका है कि आग कैसे लगी।