Politicsहरियाणा

नवरात्रों में घोषित होंगे जेजेपी के लोकसभा उम्मीदवार – डॉ अजय सिंह चौटाला

संघर्ष स्थल पर पहुंचकर जननायक चौधरी देवीलाल को श्रद्धांजलि दी जेजेपी नेताओं ने

 

नई दिल्ली/चंडीगढ़, 6 अप्रैल( कोमल रमोला ) पूर्व उपप्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी देवीलाल की पुण्यतिथि पर देशभर में उनके अनुयायियों ने याद किया और श्रद्धांजलि दी। नई दिल्ली स्थित संघर्ष स्थल पर चौधरी देवीलाल की समाधि पर जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला, प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला, वरिष्ठ नेता केसी बांगड़ समेत कई लोग पहुंचे और पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर संघर्ष स्थल पर एक सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन भी किया गया जिसमें सभी वरिष्ठ नेताओं ने शिरकत की। सभा के बाद जेजेपी अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला ने कहा कि चौधरी देवीलाल सरीखे जनहितैषी नेता युगों में एक बार पैदा होते हैं जिन्हें कई पीढ़ियां याद करती हैं। अजय सिंह चौटाला ने कहा कि उनकी पार्टी का प्रयास हमेशा जननायक चौधरी देवीलाल के दिखाए रास्ते पर चलकर लोगों का भला करने का रहता है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि नवरात्रों में जेजेपी के लोकसभा उम्मीदवारों की घोषणा कर दी जाएगी।
जननायक चौधरी देवीलाल की पुण्यतिथि पर संघर्ष स्थल पहुंचने वालों में वरिष्ठ नेता राव बहादुर सिंह, सुमित राणा, दिनेश डागर, दलबीर धनखड़, ओमप्रकाश सहरावत, देवेंद्र सोरोत, सुरेंद्र सोरोत, उमेश भाटी, यशपाल मलिक, हरज्ञान मोखरा, बबीता दहिया, कृष्ण जाखड़, राकेश जाखड़, सैलजा भाटिया, संजय दलाल, गोपाल मोर, जोगिंदर डबास, अनिल डबास, धर्मबीर फौजी, मुकेश सिहाग समेत कई अन्य लोग शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button