
पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर में 4 साल की बच्ची से रेप, स्थानीय लोगों ने आरोपी के ऑफिस में की तोड़फोड़
रिपोर्ट:रवि डालमिया
पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर इलाके में 4 साल की बच्ची के साथ यौन शोषण का मामला सामने आया, आरोप है की ट्यूशन टीचर ने बच्ची को अकेला पाकर उसके साथ गलत हरकत की, पुलिस ने आरोपी टीचर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है, आरोपी का पांडव नगर में इंटीरियर डिजाइनिंग का काम भी करता है, गुस्साए लोगों ने आरोपी के ऑफिस में तोड़फोड़ की और सामान को उठा कर होलीका दहन के लिए जमा की गई लकड़ियों में डाल दिया. हंगामा की सूचना मिलते ही एडिशनल सीपी सागर सिंह कलसी डीपीसी अपूर्वा गुप्ता और पांडव नगर थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, मामले की गंभीरता को देखते हुए डीपी अपूर्वा गुप्ता भी पहुंची और लोगों को समझा बूझकर हंगामा शांत कराया.बच्ची की माने बताया कि उसकी बेटी घर के पास हीट्यूशन पढ़ने के लिए जाती है, ट्यूशन से जब वह लौटी तो उसने बताया कि उसके टीचर ने उसके प्राइवेट पार्ट को टच किया है. इस शिकायत पर तुरंत मुकदमा दर्ज किया गया और आरोपी टीचर को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई